Friday, May 28, 2021

आपदा में फंसे लोगों की हमेशा करें मदद जैसे किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने किया


आपदा मे प्रभावित लोगों की करें मदद
किन्नर अखाड़ा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने किया खाधान्न वितरण


प्रयागराज।
 किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी  कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) ने कहा कि आपदा मे पीडित और प्रभावित लोगों की मदद करना सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि इस समय देश के गरीब और निम्न आय के लोग कोरोना लाकडाउन मे बंदी की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित है। ऐसे मे समाज के आर्थिक रूप से संपन्न लोग आगे आकर प्रभावित लोगों की आर्थिक और खाधान्न से मदद करें  जिससे कि प्रभावित लोगों की मदद हो सकें। यह बाते किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने बुधवार की सुबह आर्थिक रूप से प्रभावित 300 से अधिक लोगों को राजापुर मे खाधान्न वितरण के दौरान कही। 
उन्होंने बताया कि किन्नर अखाडा प्रयागराज की ओर से बैरहना, रामबाग, मुटठीगंज, बाई का बाग,  इन्द्रपुरी कालोनी सहित दर्जन भर मोहल्लों मे 500 से अधिक गरीब वर्ग के लोगों को  खाधान्न सहित अन्य जरूरी सामग्रियां कोरोना के दौरान अप्रैल और मई -2021 मे दी गयी। किन्नर अखाडा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओम नम : शिवाय संस्था समाज सेवा मे सराहनीय कार्य कर रही है। यह संस्था प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और अयोध्या मे लाकडाउन के दौरान लाखों लोगों को प्रतिदिन सुबह - शाम खाना खिला रही है। इसके पूर्व राजापुर मे अभिषेक संत के स्कूल पर अनुराग संत और उनकी माँ श्रीमती पूनम संत ने किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि का माल्यार्पण कर बुके देकर स्वागत किया गया। श्रीमती पूनम संत ने कहा कि लाकडाउन से ही प्रभावित लोगों की खाद्यान्न सहित अन्य सामग्रियो से पूरी तरह से मदद की जा रही है। खाद्यान्न वितरण के दौरान किन्नर अखाडा की नैना, शोभा, मनीषा, परी सहित अन्य शिष्यगण और क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...