प्रयाग व्यापार मंडल ने सरकार से माँग की हैं की पिछले दो महीने से कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण से व्यापारियों को भारी नुक़सान हुआ हैं। दुकान के कर्मचारियों को वेतन तक देने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बिजली का बिल व अन्य प्रकार के कर का भी भुगतान करना हैं । ऐसी दशा में सरकार को आने वाली एक जून से प्रदेश के सभी बाज़ारों को तत्काल खोलने का आदेश जारी करना चाहिए।
प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने कहा कि पिछले वर्ष 2020 में करोना महामारी के कारण लॉकडाउन से नुक़सान की भरपाई व्यापारी अभी तक नहीं कर पाया था और इस वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण नई विपदाओं ने व्यापारी को घेर लिया है।
प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सोहैल अहमद ने कहा कि जिस तरह अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार वेतन और अन्य सुविधाएँ दे रही है उसी तरह कम से कम कोरोना से मृतक व्यापारियों के परिवार को भी राहत मिलनी चाहिए।
जिलाध्यक्ष मो० क़ादिर ने बताया कि इससे पूर्व भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी के द्वारा एवं सभी ज़िलों के संगठनों के माध्यम से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर व्यापारियों को राहत देने की माँग की गई थी लेकिन सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक क़दम व्यापारियों के हित में अभी तक नहीं लिया गया।इस महामारी के समय सरकार के ज़रिए किये गये व्यापारियों के कर्मचारीगण का e-challan को तत्काल प्रभाव समाप्त किया जाए।
प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि व्यापारी सरकार को टैक्स भी देता हैं और जनता का सेवक भी है ,उसने लॉकडाउन में ग़रीब व असहाय लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करी है।
सिविल लाइन्स व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने कहा कि पिछले दो माह से व्यापारियों का खरबों का नुक़सान हुआ है और इसके बावजूद व्यापारियों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन भी किया है लेकिन अब व्यापारियों की कमर टूट गयी है अब जहाँ स्थिति सामान्य होती दिख रही है ऐसे में एक जून से बाज़ारों के खुलने का आदेश हो जाना चाहिए।
प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन फुटकर के अध्यक्ष राना चावला ने कहा की सरकार को व्यापारियों के बिजली का बिल में माफ़ी , बैंक लोन में माफ़ी , नगर निगम के करों में माफ़ी के साथ साथ जी.एस.टी पंजीकृत व्यापारियों को रिटर्न में भी राहत प्रदान करने के लिए जल्द घोषणा करनी चाहिए।
माँग रखने वालों में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ,महामंत्री सोहैल अहमद , ज़िलाध्यक्ष मो० क़ादिर, अनिता जैसवाल,अरुण केसरवानी,सुशील खरबंदा , राना चावला , शिवशंकर सिंह ,जगदीश गुलाटी ,गिरधारीलाल अग्रवाल ,केशव मोहन गुप्ता , उमेश केसरवानी , अन्नु दुबे,पार्षद अखिलेश सिंह ,इंदर मध्यान , मनी लाल केसरवानी , सतीश केसरवानी ,ललित मोहन गुप्ता ,अम्बरीश खुराना , रविंद्र नैयर , शरद सक्सेना , मनीष सचदेव , दिनेश सिंह ,महमूद अहमद , विजय वैश , नसीम खान , मो० शाहिद बबलू शगुन , अजय मेहरोत्रा , सरदार प्रीतम सिंह , सरदार परमजीत सिंह, आशीष केसरवानी , अनिमेष अग्रवाल ,आशीष अरोरा ,डॉक्टर सुभाष यादव , संजय अग्रवाल , रतन अग्रवाल ,सुरेश गुप्ता , सरदार दिलजीत सिंह , मो० मोईन अख़्तर , विनय टंडन ,राजीव नैयर , धनंजय सिंह , संजय गुप्ता , शानू यादव , रानु गोटा , अतुल केसरवानी , श्याम केसवानी , प्रमोद बंसल , राजेश गुप्ता , सतीश कुशवहा, प्रफुल मित्तल, सलामत अहमद , नरेंद्र खेरा माँटू , धर्मेंद्र दिवेदी , राकेश जैसवाल नैनि , निखिल मलंग , धर्मेंद्र केसरवानी , अनूप केसरवानी , संजय अग्रवाल , रविंद्र गिरी , नरेश कुँद्रा , अनुज अग्रवाल , अमित साहू , निक्की केसरवानी , रोहित अरोरा , अशोकी अरोरा ,मो० आमिर , आरिज खान ,पार्षद साहिल अरोरा,मो० अकरम शगुन।
No comments:
Post a Comment