Sunday, October 9, 2022

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान नैनी अरेल प्रयागराज ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* दिनांक -09.10.2022 रविवार को नवरात्रि पर्व के पश्चात् एकत्रित गंदगी के अंबार को *कार्यक्रम अधिकारी संदीप सिंह जी के नेतृत्व में अरैल के नये पक्के घाट के गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया*।

जिसमें संस्थाध्यक्ष *संतोष तिवारी ने कहा कि मां गंगा के आंचल में गंदगी न फेंककर किसी गड्ढे में डालकर उसे पाट देना चाहिए*, जिससे गंदगी का फैलाव दूर तक न होने पाएं।

नगर निगम नैनी के सुपरवाइजर *करन मलिक ने कहा कि सरस्वती परिवार संस्था निरंतर समाज में स्वच्छता के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक कर साफ़ सफाई का संदेश दे रही*,
उन्होंने कहा कि पूजा में प्रयुक्त फल फूल एवं पूजन सामग्री को गंगा में छुआकर किसी गड्ढे में डाल देना चाहिए, जिससे नगर निगम के कर्मचारियों को कूड़ा निस्तारण करने में सहूलियत हो और गंगा तट साफ सुथरा रहें।

कार्यक्रम में सर्वश्री *कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, आत्म प्रकाश यादव, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा,डां प्रमोद कुमार मिश्रा,डां एस.बी.यादव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रवीण तिवारी,रवि पटेल, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, दीपक गुप्ता, प्रिन्स मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी, समरेंद्र मिश्रा,शामभवी मिश्रा, रिद्धि मिश्रा, कुंवर अलख प्रताप सिंह* आदि उपस्थित रहे।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...