*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से कार्यक्रम अधिकारी रवि पटेल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक -10.07.22 आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व में अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में *जोनल अधिकारी (5)नगर निगम के श्री एस.पी.सिह जी ने सरस्वती टीम के प्रत्येक सदस्यों को स्वच्छता के प्रति मार्गदर्शित कर स्वच्छता की बारिकियों से अवगत कराया* एवं सभी आम जनमानस का जनजागरण के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, ऋषि दीक्षित, संदीप सिंह,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, लल्लू राम प्रजापति, बबरूवाहन सिंह, आत्म प्रकाश यादव, रोहित मणि तिवारी, हीरालाल धुरिया, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,दीपक गुप्ता,मीनू पाण्डेय,डी.एन.मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment