आज प्रयागराज इकाई के द्वारा एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स का पहला वार्षिकोत्सव पूरी भव्यता के साथ चौरसिया धर्मशाला में मनाया गया जिसमें "मुख्य अतिथि" के रूप में राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) श्रीमती अनामिका चौधरी जी उपस्थित रहे इस मौके पर अनामिका चौधरी जी द्वारा सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया दीप प्रज्वलन में समाजसेवी जूही जायसवाल जी, डॉक्टर वर्तिका श्रीवास्तव जी, कुंवर जी तिवारी संतोष तिवारी जी आदि लोग उपस्थित रहे, तत्पश्चात "सेंट मैरी" के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अच्छे-अच्छे कलाकारों ने अपने नृत्य और गायन से माहौल को खुशनुमा बना दिया इसके बाद समस्त सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, डॉक्टरों, प्रशासनिक विभाग जैसे तमाम वर्गों के लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कि सामाजिक कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किए हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्यभार वरिष्ठ सामाजिक चिंतक "श्री अवधेश निषाद जी" ने बखूबी निभाया और पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा। इस अवसर पर अनामिका चौधरी जी ने कहा की ऐसी ऐसी आईएफके लॉयन वाकई में जांबाज हैं और समाज में भ्रष्टाचार और अपराध के लिए निडर भाव होकर कार्य करते हैं। इस मौके पर शाहगंज सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल जी , डॉ वर्तिका जी, अल कौसर की संस्थापिका एवम समाज सेविका नाजिया नफीस जी , समाजसेविका शानू कविश जी, कुटुंब संस्था की अध्यक्षा जूही जयसवाल जी ने इस कार्यक्रम के मंच को अपनी उपस्थिति से सुसज्जित एवम गौरवांवित किया । एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स की संस्थापिका कनक बाग्ची, (चेयरमैन/सचिव)श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सलमान अहमद, प्रदेश निदेशक (मीडिया सेल) अभिषेक गुप्ता, जिला प्रमुख नीरज त्रिपाठी, नगर महासचिव अशोक जी, शेखर सिंह, अंजनी बंद, राजकुमार, मुनेश कुमार राकेश कुमार, पियूष जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, अजय दिवाकर, प्रीति सिंह, राधा निषाद, रुचि, नैना गुप्ता, मोनिका आदि सैकड़ों लायंस मौजूद रहे...
Sunday, July 24, 2022
Sunday, July 17, 2022
एसी एसी आईएफ की साप्ताहिक बैठक हुई सफलतापूर्वक संपन्न और वार्षिकोत्सव को लेकर हुए नए फैसले
आज "17 जुलाई" (रविवार) को "एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" (एसी एसी आईएफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में कुछ नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई साथ ही साथ "24 जुलाई" को होने वाले संगठन के "वार्षिकोत्सव समारोह" के संबंध में जरूरी विषयों पर चर्चाएं भी की गई कई नए पुराने साथियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई ताकि "वार्षिकोत्सव समारोह" में किसी भी प्रकार की कहीं से भी कोई कमी न रह जाए..* *इसके साथ साथ संगठन के प्रचार प्रसार एवं विस्तार की नीतियों पर भी अहम बातें बताई गई और सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित भी किया गया...*
*इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से लेकर जिला इकाई तक के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे...*
*इस सफल साप्ताहिक बैठक के लिए हम अपने सभी लॉयंस का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते है और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। जय हिंद*
Sunday, July 10, 2022
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से कार्यक्रम अधिकारी रवि पटेल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक -10.07.22 आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व में अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से कार्यक्रम अधिकारी रवि पटेल जी* के नेतृत्व में आज दिनांक -10.07.22 आषाढ़ी एकादशी के पावन पर्व में अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में *जोनल अधिकारी (5)नगर निगम के श्री एस.पी.सिह जी ने सरस्वती टीम के प्रत्येक सदस्यों को स्वच्छता के प्रति मार्गदर्शित कर स्वच्छता की बारिकियों से अवगत कराया* एवं सभी आम जनमानस का जनजागरण के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री *संतोष तिवारी, कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, ऋषि दीक्षित, संदीप सिंह,डां प्रमोद कुमार मिश्रा, लल्लू राम प्रजापति, बबरूवाहन सिंह, आत्म प्रकाश यादव, रोहित मणि तिवारी, हीरालाल धुरिया, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार दुबे,दीपक गुप्ता,मीनू पाण्डेय,डी.एन.मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी,तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे
Sunday, July 3, 2022
एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स का वार्षिकोत्सव को लेकर अंतिम बिंदु पर हुई चर्चा पूरी...
आज दिनांक 03/07/2022 को एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स (एसी एसी आई एफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें कुछ नए साथियों को सदस्यता भी दिलाई गई । साथ ही साथ संगठन के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार की नीति पर जोर दिया गया । इसी क्रम में संगठन के प्रथम वर्ष के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भव्य स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह को भव्य स्तर पर मानने के लिए जरूरी बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विस्तार से सभी बिंदुओं को समझाया गया एवम रणनीति तैयार की गई ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...