आज दिनांक 26/6/2022 को एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्सर्स (एसी एसी आई एफ) लॉयन फोर्स की साप्ताहिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें कुछ नए साथियों को सदस्यता भी दिलाई गई । साथ ही साथ संगठन के प्रचार-प्रसार एवं विस्तार की नीति पर जोर दिया गया । इसी क्रम में संगठन के प्रथम वर्ष के सफलतापूर्वक संपन्न होने भव्य स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह को भव्य स्तर पर मानने के लिए जरूरी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन की १० सदस्यीय घोषित "कोर कमेटी" एवं ५ सदस्यों की घोषित "अनुशासन समिति" ने अपने-अपने एजेंडे सभी लायंस के सामने प्रस्तुत किए एवं उसे भारी बहुमत के साथ लागू भी किया गया ।
बैठक में विस्तार से सभी बिंदुओं को समझाया गया एवम रणनीति तैयार की गई ।
बैठक में संघठन संस्थापिका श्रीमती कनक बाग्ची , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी एवम जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे ।
अभिषेक गुप्ता
स्टेट मीडिया चीफ
(एसी एसी आईएफ)
No comments:
Post a Comment