Friday, November 26, 2021

बीज उत्पादन से होगी अधिक आय डॉ शैलेश मार्कर



एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत आयोजित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश मार्कर निदेशक अनुसंधान कृषि संस्थान  नैनी प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षण प्रतिभागियों को बताया गया कि सब्जी उत्पादन में यदि गुणवत्ता  युक्त बीज किसानों को मिले तो फसल का उत्पादन एवं उत्पादकता दोनों में वृद्धि होगी डॉक्टर मारकर द्वारा बताया गया कि मटर भिंडी बैगन लोबिया मसूर राजमा आदि का बीज उत्पादन आसानी से किया जा सकता है बीज उत्पादन में आइसोलेशन डिस्टेंस मेंटेन करना अत्यंत आवश्यक होता है तकनीकी सत्र में डॉक्टर बी राजवाड़े विभागाध्यक्ष उद्यान विज्ञान विभाग नैनी प्रयागराज द्वारा बीज उत्पादन वाली फसलों में उर्वरक एवं पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी गई डॉक्टर राजवाड़े द्वारा बताया गया कि बीज उत्पादन में  अगर पोषक तत्वों को फसल में निश्चित समय पर नहीं दिया जाता तो फसल उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होती है और बीज की गुणवत्ता का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है इसके अलावा डॉ हेमलता पंत सहायक प्राध्यापक सी एम पी कॉलेज प्रयागराज द्वारा मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रिया सहगल प्रदीप वर्मा राममूर्ति सामिया अंसारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी वीके सिंह आदि उपस्थित रहे

Monday, November 22, 2021

मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग ने सरस्वती आश्रम एक्युप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन एवं एडवांस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया



कोई भी व्यक्ति त्याग, सेवा और समर्पण के भाव से कार्य करता है, तो उसका कल्याण निश्चित है-मा0 मंत्री

मा0 मंत्री जी ने कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वालों को प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

मा0 मंत्री, जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 महेन्द्र सिंह सोमवार को छतनाग गंगा घाट में आयोजित सरस्वती आश्रम एक्युप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के 23वें राष्ट्रीय सम्मेलन एवं एडवांस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मा0 मंत्री जी ने श्रद्धेय श्री माता प्रसाद खेमका जी की मूर्ति का अनावरण किया व श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि गंगा के दर्शन मात्र से ही मुक्ति हो जाती है। गंगा के तट पर अगर यह संस्थान स्थित न होता तो, यहां पर अविरलता, स्वच्छता, निर्मलता, पारदर्शिता, समर्पण, सेवा, त्याग एवं बलिदान की भावना आ नहीं सकती थी। एक्युप्रेशर से जो इलाज होगा, उसका एलोपैथ उतनी पहुंच नहीं पाया है तथा जो भी व्यक्ति त्याग, सेवा और समर्पण के भाव से करता है, उसका कल्याण निश्चित ही होता है। उन्होंने एक्युपेशर के बारे में बताते हुए कहा कि पहले के व्यक्ति या घरों की महिलाओं को इतना कार्य करना पड़ता था कि एक्युप्रेशर की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती थी।
मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे एक बार माइग्रेन की समस्या हुई थी, जिसका इलाज इनके हाथो के द्वारा किया गया, चलती फिरती दुनिया में बहुत से ऐसी बीमारी है, जिसका एक्युप्रेशर के द्वारा आसानी से इलाज सम्भव है। इसके लिए मन में धैर्य और संतोष लेकर करे तो निश्चित ही ठीक होगा। मा0 मंत्री जी के बारे में कहा कि जब से मा0 मंत्री जी ने ये विभाग सम्भाला है तब से ऐसा कर दिखाया है कि जल ही जीवन है। मा0 मंत्री जी एवं महापौर के साथ-साथ समन्वयकगणों ने विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया तथा जो व्यक्ति कोरोना काल में भी रेगुलर अपना योगदान दे रहे थे, उसको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में गंगापार अध्यक्ष श्री अश्वनी द्विवेदी, ब्लाकप्रमुख तथा पार्षद के साथ-साथ एक्वाप्रेशर संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...