Monday, September 6, 2021

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने नारी शिक्षानिकेतन इण्टर कालेज की बालिकाओं को किया सम्बोधितबालिकाओं को मिशन शक्ति, महिलाओं के लिए चलायी जा रहीयोजनाओं और हेल्प लाईन नम्बरों की दी जानकारी



लखनऊः दिनांकः 06 सितम्बर, 2021

  महिला सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन कार्य योजना के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य घरेलू हिंसा विषय पर नारी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, कैसरबाग लखनऊ में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव सदस्य राज्य महिला आयोग उ0प्र0 ने विद्यालय की बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में महिला हेल्पलाइन नम्बर तथा आपातकालीन नम्बरों की जानकारी बालिकाओं को दी गयी। उन्होंने बालिकाओ को आत्मरक्षा हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलायी जा रही हैं जिसके द्वारा कन्या के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही हैं।
श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को भी जानकारी देने के साथ-साथ योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था की जा रही है। इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के आयु वाले बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोविड से हो गयी हो, ऐसे बच्चों को 4000 रूपये प्रति माह की सहायता दी जा रही है।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रतिमा गौड़ तथा नोडल अधिकारी श्रीमती रीना तिवारी उपस्थित रहीं।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...