Thursday, June 3, 2021

*करेली पुलिस ने दो अभियुक्तों को अलग-अलग मामलों में किया गिरफ्तार*

प्रयागराज।
प्रयागराज पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर वंचित अपराधियो बदमाशो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह सीओ प्रथम सतेंद्र तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी करेली बृजेश सिंह उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव उपनिरीक्षक रड़वीर सिंह कॉन्स्टेबल संतोष सिंह के साथ वांछित अपराधियो एव बदमाशो की धर पकड़ के लिए गस्त पर निकले थे इतने मे मुखबिर ने सूचना दी कि एक वांछित अपराधी  जिसका नाम  मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद असलम निवासी करेली  करामत की चौकी  उम्र लगभग 20 साल  जो गौकसी के मामले में वांछित चल रहा है  बक्सी मोहड़ा पुल के पास खड़ा है पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना मिलते ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया

इसी क्रम में करेली पुलिस ने   मोहम्मद मकसूद उर्फ अभय पुत्र  मोहम्मद इस्लाम  उम्र 32 साल निवासी जेके आशियाना एयनुद्दीनपुर  करेली जो कि एक शातिर अपराधी है उसको ससुर खडेरी नदी  की पुलिया के पास से  4 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार कर  4/5  EXP (s) एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...