*स्वरूपरानी में मरीज की 15 अप्रैल को हुई थी मौत...और कोविड पोर्टल पर अभी तक नहीं रिपोर्ट*
देखिये हालात उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन प्रयागराज के,
एक मरीज 14 अप्रैल को भर्ती होता है स्वरूपरानी अस्पताल के वार्ड नंबर 2 में, उसकी कोरोना की जांच होती है और शाम को उसको कोरोना पॉजिटिव बताकर कोविड वार्ड 14 में शिफ्ट कर दिया जाता है। और 15 अप्रैल को उसकी मौत हो जाती है।
यह तो आम बात हो चुकी है क्योंकि डॉक्टर्स और सरकार का कहना है महामारी में मौत स्वाभाविक है।
पर जांच में पता चला है कि मरीज के परिजनों ने जब कोविड पोर्टल पर रिपोर्ट डाऊनलोड करनी चाही तो रिपोर्ट लंबित दिखा रही है। ऐसे में परिजनों ने ट्वीटर के माध्यम से जांच की मांग की है। कि उनकी रिपोर्ट क्या है और अभी तक उनकी रिपोर्ट क्यों लंबित है, इतनी बड़ी लापरवाही के पीछे क्या कोई साजिश है..??
क्योंकि परिजनों के मुताबिक मरीज की जान डर की वजह से हार्ट अटैक आने से हो गयी है। यदि रिपोर्ट अभी तक कोविड पोर्टल पर लंबित है तो डॉक्टरों ने उन्हें पॉजिटिव कैसे बता दिया..??
मरीज सुमन लता के पुत्र निखिल श्रीवास्तव उनके साथ हुई इस लापरवाही के लिए कोर्ट भी जाने की बात कह रहे है।
No comments:
Post a Comment