*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09.06.2024 को ज्येष्ठ मास में अरैल के गंगा तट पर स्वच्छता अभियान* चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमें नदियों की निर्मलता एवं स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक होना चाहिए, जिससे कि हमारी संस्कृति एवं धरोहर मां गंगा हमेशा इस धरती पर पावन पवित्रता के साथ साथ निरंतर झर-झर, कल-कल करती हुई बहती रहे।
प्रबंधक/ सचिव- *कुंवर जी तिवारी ने कहा* कि संस्थान द्वारा निरंतर छः वर्षों से गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ -साथ लगातार अबकी तीसरे वर्ष सेल्फी प्वाइंट अरैल पक्के घाट पर आगामी -16 जून को गंगा दशहरा पर भव्य भंडारा आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में सर्वश्री *मनीष पांडेय, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, संदीप केसरवानी, आत्म प्रकाश यादव, बब्रुवाहन सिंह, धीरज राजवानी, अभिषेक यादव, विनोद गुरानी, प्रवीण तिवारी,सौरभ यादव, उज्जवल यादव, शनि यादव,गौरव यादव, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी* आदि उपस्थित रहे।