Sunday, June 25, 2023

आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर*


प्रयागराज,
      मेजा क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द, ग्राम सभा के पंचायत भवन में आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) ने तेंदुआ खुर्द ग्राम प्रधान इन्द्र कुमार सिंह और भावी जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह के सौजन्य से निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया ।
       आयुषेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव की उपस्थिति में आयुषी फाउण्डेशन जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चन्द्रशेखर सरोज ने अपनी पूरी टीम के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 150 मरीजों को चिकित्सा परामर्श एवं दवाईयां वितरित किया। 
      निःशुल्क चिकत्सा शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम देव, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ चंद्रशेखर सरोज, डॉ प्रेमनाथ मौर्य, संजय सिंह, फार्मासिस्ट सूबेदार मौर्य गणेश जी, रेडिएंट फार्मा के एम आर अतुल सिंह, राजेश सिंह इत्यादि ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर सहयोग किया एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Saturday, June 17, 2023

एंटी क्राइम एंटी करप्शन की हुई मासिक बैठक समाज के विकास और कल्याण के लिए समाज को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए

कल दिनांक 17/06/2023 दिन रविवार को "एंटी क्राइम एंटी करप्शन" के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक बैठक "कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक इंस्टिट्यूट" रामबाग, (प्रयागराज) में "नेशनल चेयरमैन" श्री अवधेश कुमार निषाद जी के अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पर चर्चा हुई की समाज हर गली मोहल्ले जिले प्रदेश देश के कोने कोने में फैले हमारे वॉलिंटियर्स हमारे साथियों को समाज से अपराध एवं भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए किस प्रकार से कार्यशालाओं का लगातार आयोजन किया जाए, समाज के पीड़ित वर्ग को किस प्रकार से न्याय दिलाया जाए समय-समय पर सरकार की योजनाओं को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए इन सभी जरूरी और खास बिंदुओं पर सभी के साथ विचार करके समाज को लगातार फायदा मिले अपराध भ्रष्टाचार खत्म हो इसके लिए जो आवश्यक और जरूरी बातों पर चर्चा कर लागू उन्हें कर दी गई...
इस मौके पर (नेशनल पैट्रन) डॉक्टर प्रमोद शुक्ला (नेशनल चेयरमैन) अवधेश कुमार निषाद, (नेशनल प्रेसिडेंट) श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव (यूथ विंग), (नेशनल सेक्रेट्री) विमल गुप्ता, (स्टेट सेक्रेटरी) डॉ श्याम देव, (रीजनल प्रेसिडेंट) तहसीन अहमद, (रीजनल सेक्रेटरी) संतोष गौतम, (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) विनोद कुमार जायसवाल, (रीजनल प्रेसिडेंट वूमेन विंग्स) जूही श्रीवास्तव, रत्नेश जायसवाल अंजनी कुमार बिंद राकेश विश्वकर्मा शिवजी आकाश जायसवाल सनी निषाद जितेंद्र कुशवाहा प्रतिभा चौरसिया दीदीश रविंद्रन आदि बहुत सारे साथी मौजूद रहे।

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...