*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के* सौजन्य से दिनांक -28.05.2023 को कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार केसरवानी के नेतृत्व में अरैल के नये पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन मानस, तीर्थ पुरोहितों,नाविको एवं स्नानार्थियों को जागरूक किया गया।
जिसमें सरस्वती परिवार के मार्गदर्शक श्याम नारायण पाठक जी ने पालीथीन मुक्त निर्मल गंगा यमुना के तट को स्वच्छ बनाए रखने की अपील सभी दर्शानार्थियों से की।
कार्यक्रम में सर्वश्री * अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रबंधक सचिव कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा सहदेव चौरसिया, धीरज यादव, सुनील कुशवाहा,ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, प्रवीण तिवारी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, आत्म प्रकाश यादव, विकास मिश्रा, ऋषि दीक्षित, सहदेव चौरसिया, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सौरभ यादव, गौरव यादव, मयंक यादव, सनी यादव, अभय यादव, आदि उपस्थित रहे।