प्रयागराज, मुख्य अतिथि अनामिका चौधरी जी एवं महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा समाज में शानदार कार्य करने वाले समाजसेवियों व बच्चों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, सर्टिफिकेट, परमश्री सम्मान देकर सम्मानित किया गया।
भ्रष्टाचार एंव अपराध मुक्त हेतु संकल्पित तथा शासन व प्रशासन की सहयोगी सामाजिक संगठन एंटी क्राईम एंटी करप्शन के द्वारा आयोजित किया गया!कार्यक्रम में “अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस” के अवसर पर विज्ञान परिषद् के सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि, स्वच्छ व स्वस्थ समाज की संरचना से उत्तम राष्ट्र का निर्माण होता है और जब वही समाज भ्रस्टाचार व अपराध से मुक्त हो तो आने वाली नई पीढ़ियां स्वयं ही इतिहास लिखते है !
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी (छोटी गुरु) ने समाज को दिशा व दशा प्रदान करते हुए अपना संदेश दिया!
एम.एस.एम.ई. की उपनिदेशक डॉ विभा मिश्रा ने कहा कि, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए उसके जडों पर प्रहार करना होगा, जिससे भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों का समूल नाश हो जिसमें हम सभी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है!
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि हम सब को मिल कर नये भारत का निर्माण करने के लिए समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करना ही होगा!
कार्यक्रम संयोजक एवं संगठन के उत्तर प्रदेश सचिव डॉ श्याम देव ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया !
कार्यक्रम के सहसंयोजक व जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल, भ्रष्टाचार मुक्त समाज हेतु लिया संकल्प राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा ब्यूरो विवेक कुमार श्रीवस्तवा जी ने सभी संगठन के साथियों को कहा कि आपका धर्म और कर्म सिर्फ और सिर्फ देश व समाज की सेवा के लिए होना चाहिए व भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में आप लोगों के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए
राष्ट्रीय सचिव विमल गुप्ता ने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार समाज के लिए नींद उड़ाने जैसी बातें हैं इसीलिए एंटी क्राइम एंटी करप्शन संगठन बुराइयों को खत्म करने का बीड़ा अपने सर पर उठाकर पूरे हिंदुस्तान में काम कर रहा है।
जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर मंचासीन विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन सुनील निषाद , सिविल डिफेंस चीफ रौनक गुप्ता , फौजी आनंद निषाद एवं संगठन के मंडल उपाध्यक्ष जूही श्रीवास्तव, मंडल सचिव निशा मिश्रा,हंडिया टीम रत्नेश जायसवाल,श्याम बाबू केसरवानी, अरूण केसरी,दीपू, इमरान सचिन,मंडल उपाध्यक्ष तहसीन अहमद,जाहिद अली, तफस्सीलहक, जिला निदेशक चंद्रेश दुबे, सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार , कुलदीप मिश्रा,अंजनी बिंद, अनुपम श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप राय,संजीव सिंह, प्रीति सिंह, रुचि राय , संतोष गौतम, प्रतिभा चौरसिया, जितेंद्र कुशवाहा, सत्यार्थ, सूर्यांश, दिव्यांशी धुरिया, आनंद दिवाकर दिव्यांश, अंश धुरिया आदि उपस्थित रहे !
“अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस” प्रयागराज में ऐतिहासिक सभागार विज्ञान परिषद् में आयोजित भव्य कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों व विशिष्टजनों के समक्ष 85 से अधिक लोगों ने एंटी क्राईम एंटी करप्शन संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प लिया !!
मंच संचालन जुनेद वारिस व संयोजन डा श्याम देव ने किया !