Sunday, August 7, 2022
आजादी के अमृत महोत्सव पर "एसी एसी आईएफ" (लॉयन फोर्स)समाज के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में देगी अपनी सेवा
*आज दिनांक 07/08/2022(रविवार) को "एंटी करप्शन एंटी क्राइम इंटेलिजेंस फोर्स" (एसी एसी आईएफ) !! लॉयन फोर्स !! की मासिक दूसरे रविवार को होने वाली बैठक इलाहाबाद कैंब्रिज स्कूल करेली (प्रयागराज) में सफलतापूर्वक संपन्न हुई....* *इस बैठक में 14 अगस्त एवं 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के लिए होने वाले "ब्लड डोनेशन" के कार्यक्रमों में ऐसी ऐसी आईएफ द्वारा किस प्रकार से अपनी सेवा प्रदान की जाएगी इस विषय पर सम्मानित साथियों के साथ चर्चा एवं परिचर्चा हुई...* *आज 1 साल में जिन-जिन साथियों द्वारा संस्था में शानदार और बेहतरीन कार्य किए गए संस्था के प्रचार प्रसार एवं विस्तार के लिए तथा तन-मन एवं धन से संस्था के प्रति समर्पित रहे ऐसे लायंस को चुनकर उनका पदोन्नति (प्रमोशन) किया गया। साथ ही साथ कुछ नए साथियों को संस्था में सदस्यता भी दिलाई गई.... *एसी एसी आईएफ सभी प्रमोट हुए लायंस को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है और आशा करती है कि आप भविष्य में भी लगातार संस्था के प्रगति के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहेंगे और समाज में संस्था को बहुत आगे लेकर जाएंगे। समाज की सेवा देश की सेवा आपके तन एवं मन में हर वक्त समाहित रहेगी और कोई भी दुखी कभी आपके सामने से निराश होकर नहीं लौटेगा...* *कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे सम्मानित साथी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य माननीय सलमान अहमद जी द्वारा की गई इस मौके पर संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष(वुमन विंग्स) कनक बक्शी, राष्ट्रीय चेयरमैन/सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव डॉ सुशील कुमार पांडे जैसे राष्ट्र कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के कुछ सम्मानित साथी गण मौजूद रहे। जय हिंद*
Subscribe to:
Posts (Atom)
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...
-
5 जून 2021 प्रयागराज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रयागराज में प्रख्यात समाजसेवी डॉ० बी०के० कश्यप ने नवाब युसूफ रोड, सिविल ला...