Tuesday, June 1, 2021

60000 हज यात्रियों को हज की अनुमति दी गई

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर-6 दिनांक 27.05.2021 के द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण सउदी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 से 60 वर्ष के कुल 60 हजार हज यात्रियों को हज की अनुमति दी गयी है, जिसमें 15 हजार आन्तरिक हज यात्री होंगें व 45 हजार हज यात्री विभिन्न देशों से होंगें। हज कोटे के वितरण के सम्बन्ध में सउदी सरकार द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।
हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई ने हज आवेदकों से उनके द्वारा कोविड-19 की कौन सी वैक्सीन व कितनी डोज ली गयी है, प्रथम एवं द्वितीय डोज (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), गत छः माह में किसी चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा है। (सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक है), इसके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हज आवेदक हज-2021 पर जाने के इच्छुक है कि नहीं, जैसी सूचनाएं माॅगी गयी है, जिन्हे हज आवेदकों को हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आॅन लाइन हेल्थ वेरिफिकेशन में दर्ज करना है।
हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा सउदी सरकार की स्वास्थ्य व आयु सम्बन्धित गाइडलाइन्स के अनुसार जो हज आवेदक अर्हता रखते है उन्हें एस0एम0एस0 द्वारा उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नं0 पर सूचना भेज दी गयी है जिससे कि वह अपनी सूचना उक्त वेबसाइट पर दर्ज कर सकें। जो हज आवेदक अर्हता नहीं रखते हैं उन्हें भी एस0एम0एस0 से सूचित किया गया है। वेबसाइट पर हज आवेदकों को अपनी सूचना हज आवेदन करते समय रजिस्टर्ड किये गये मोबाइल नं0 से दर्ज करना है जिससे कि ओ0टी0पी0 अंकित करने पर सूचना दर्ज हो सके।

No comments:

सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान

*सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से* कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिनांक -09...